इंदौर।इंदौर में लगातार धोखाधड़ी की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में अल्कोहल रहित बिहार की डीलरशिप देने के नाम पर ठगी की वारदात सामने आई है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नॉन अल्कोहल बियर की डीलरशिप देने के नाम पर सूरत के एक व्यापारी ने महिला के साथ धोखाधड़ी की है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने सूरत के व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है. स्मृति आचार्य ने शिकायत की कि सूरत के व्यापारी दिनेश कटारिया ने नॉन अल्कोहल बियर की डीलरशिप देने के नाम पर उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
सूरत के व्यापारी की तलाश :वहीं महिला ने सूरत के व्यापारी दिनेश कटियार को तकरीबन 1 करोड़ का भुगतान भी डीलरशिप के लिए दे दिये थे. उसके बाद अचानक कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया और महिला को अल्कोहल रहित बीयर नहीं मिली और इसके बाद जब उसने व्यापारी से संपर्क किया तो वह किसी तरह का कोई जवाब नहीं दे रहा था. इसके बाद इस पूरे मामले में महिला की शिकायत पर जूनी इंदौर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सूरत के व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम लगातार सामने आ रहे हैं.