मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime news डीलरशिप देने के नाम पर सूरत के व्यापारी ने की महिला से धोखाधड़ी - छात्रा से मोबाइल लूटा

इंदौर की एक महिला के साथ सूरत के व्यापारी ने डीलरशिप देने के नाम धोखाधड़ी की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही व्यापारी को पकड़ने की बात कह रही है.

businessman cheated woman
सूरत के व्यापारी ने की महिला से धोखाधड़ी

By

Published : Feb 22, 2023, 4:41 PM IST

इंदौर।इंदौर में लगातार धोखाधड़ी की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में अल्कोहल रहित बिहार की डीलरशिप देने के नाम पर ठगी की वारदात सामने आई है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नॉन अल्कोहल बियर की डीलरशिप देने के नाम पर सूरत के एक व्यापारी ने महिला के साथ धोखाधड़ी की है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने सूरत के व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है. स्मृति आचार्य ने शिकायत की कि सूरत के व्यापारी दिनेश कटारिया ने नॉन अल्कोहल बियर की डीलरशिप देने के नाम पर उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

सूरत के व्यापारी की तलाश :वहीं महिला ने सूरत के व्यापारी दिनेश कटियार को तकरीबन 1 करोड़ का भुगतान भी डीलरशिप के लिए दे दिये थे. उसके बाद अचानक कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया और महिला को अल्कोहल रहित बीयर नहीं मिली और इसके बाद जब उसने व्यापारी से संपर्क किया तो वह किसी तरह का कोई जवाब नहीं दे रहा था. इसके बाद इस पूरे मामले में महिला की शिकायत पर जूनी इंदौर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सूरत के व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम लगातार सामने आ रहे हैं.

Indore Crime News: डाटा एंट्री की जॉब देने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, मामला दर्ज कर जांच शुरू

छात्रा से मोबाइल लूटा :इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में छात्रा साइकिल से कोचिंग जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया. संगम नगर मजदूर चौक के पास बाइक से आया एक बदमाश और छात्रा की साईकिल के बास्केट में रखा मोबाइल निकाल कर फरार हो गया. बाइक सवार बदमाश को काफी तलाशा लेकिन वह नजर नहीं आया. इसके बाद पीड़िता जब एरोड्रम थाने पर पहुंची तो थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने उसकी किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की. इसके बाद छात्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एरोड्रम पुलिस ने पूरे मामले में छात्रा की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. संजय शुक्ला थाना प्रभारी का कहन है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details