इंदौर।विजय नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों अनुभूति विजन संस्थान में एक बच्ची के साथ रेप की घटना हुई थी. इस पूरे मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में कुछ लोगों को चिह्नित किया हुआ है. अब उनके आने वाले दिनों में बयान लिए जाएंगे. इस पूरे मामले में पुलिस ने जब उसका मेडिकल चेकअप करवाया तो उसकी गर्भवती होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के माध्यम से कोर्ट में एक याचिका लगाई. उसके बाद इंदौर हाई कोर्ट ने उसके गर्भपात के निर्णय पिछले दिनों दिए.
हर एंगल से जांच :वहीं पुलिस अब उस पूरे मामले में गर्भपात करवाने के बाद गर्भपात का डीएनए करवाएगी और उसे सुरक्षित रखने के साथ ही बच्ची के आसपास रहने वाले संदिग्ध लोगों के बयान लिए जाएंगे. उसके बाद उनका डीएनए करवाएगा जाएगा. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अनुभूति विजन संस्थान में बच्ची के आसपास जिन लोगों का आना जाना रहता था उनको चिह्नित कर लिया है. बच्ची जब घर गई थी तो वहां पर किन लोगों का बच्ची के आसपास सबसे अधिक आना जाना था, उन्हें भी चिह्नित कर लिया गया है. डीसीपी सम्पत उपाध्याय का कहना है कि पुलिस सबी एंगल से जांच कर रही है.