इंदौर।शहर में नाबालिग के साथ रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग ने परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंचर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आरोपी को तलाश रही है. आरोपी पीड़ित परिवार का नजदीकी रिश्तेदार है. पुलिस ने नाबालिग के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
अकेला पाकर रेप :नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में काम कर रही थी. इस दौरान वह अकेली थी. इसी समय उसके नजदीक का रिश्तेदार युवक आया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब उसके माता-पिता घर पर आए तो उसने सारी घटना उन्हें बताई. इसके बाद माता-पिता उसे थाने लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.