इंदौर।शहर में लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और फरार हो गया. इसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि युवक ग्वालियर में 3 दिन बाद एक अन्य युवती से शादी करने वाला था. इसके बाद पुलिस ग्वालियर पहुंची और युवक को उठा कर इंदौर ले आई है.
Indore Crime News: दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 21 मई को दूसरी युवती से करने जा रहा था शादी - the girl filed a case in Indore
भंवरकुआं थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी की 21 मई को दूसरी युवती से ग्वालियर में शादी होने वाली थी.
ढाई साल तक युवक ने किया दुष्कर्मः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की पहचान ग्वालियर के रहने वाले युवक से हुई थी, जिसके बाद युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ ढाई साल तक दुष्कर्म किया और अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया. इसी बीच युवती को सूचना लगी कि युवक 21 मई 2023 को किसी दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है. इस पर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के घर में दबिश दी और उसे ग्वालियर से गिरफ्तार कर इंदौर ले आई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. बता दें कि युवक स्व सहायता समूह लोन फाइनेंस कराने का काम करता है. इसी दौरान इंदौर में रहने वाली युवती उसके संपर्क में आई थी.
21 मई को शादी करने वाला था युवकःथाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है. उसे गिरफ्तार कर पुलिस इंदौर ले आई है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक दूसरी युवती से 21 मई को शादी करने वाला था.