इंदौर।देवास से इंदौर मजदूरी का काम करने आ रहे अधेड़ व्यक्ति की चाइनीज धागे से नाक कट गई. घायल को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की नाक और सर में भी टांके आए हैं. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. एमपी में चाइनीज मांझे को बैन किया गया है गृहमंत्री ने भी मांझे के प्रतिबंध को लेकर आदेश निकाले हैं लेकिन इसके बाद भी इंदौर सहित अन्य जगहों पर लगातार चाइनीज मांझे के कारण जनहानि हो रही है. इंदौर में कलेक्टर के आदेश के बावजूद चायनीज धागे बाजार में बिक रहे हैं.
रासुका की कार्रवाई फिर भी नही सुधरे लोग: लापरवाही के कारण चाइनीज के धागे से होने वाली घटनाएं सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार देवास निवासी होप सिंह अपनी मोटर साइकिल से मजदूरी का काम करने इंदौर की लक्ष्मीबाई मंडी आ रहा था, इसी दौरान चाइनीज घागे में उलझ कर गिरकर घायल हो गया. इंदौर कलेक्टर ने चाइनीज मांझा बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्ती से रासुका की कार्रवाई की थी. इसके बावजूद भी बाजारों में चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है. इसके पहले भी ऐसे में चाइनीज धागे से लोगों की जान भी जा चुकी है.