इंदौर में दिनदहाड़े युवक को किया अगवा, देखें- किडनैपिंग LIVE - इंदौर युवक किडनेप
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये घटना युवक की पत्नी के परिजनों ने ही की. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. Indore Youth kidnap
इंदौर।शहर में एक युवक के अपहरण से सनसनी फैल गई. मामले के अनुसार पीड़ित युवक की पत्नी का निकाह अन्य जगह करवा दिया गया था. इस मामले में फरियादी ने कोर्ट में केस लगाया. केस को खत्म करने के लिए फरियादी का अपहरण किया गया. पुलिस ने मोहम्मद नईम कुरैशी की शिकायत पर आरोपी रिजवान और उसके चार साथियों के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है. फरियादी नईम ने पुलिस को बताया कि रिजवान की बहन से उसने 3 साल पहले शादी की थी. दोनों घर से भाग गए थे और निकाह कर लिया था.
केस वापस लेने का दबाव :बाद में लड़की को पता लगा कि नईम पहले से विवाहित है तो वह लौट आई. इसके बाद परिवार वालों ने उसका निकाह दिलशाद नामक युवक से करवाया था. फरियादी नईम का कहना है कि उसका विधिवत तलाक नहीं हुआ था. बावजूद उसकी पत्नी का निकाह अन्य जगह उसके परिवार वालों ने करवा दिया. इस बात को लेकर उसने कोर्ट में आवेदन दिया. अब नईम का साला रिजवान और उसके साथ ही लगातार केस वापस लेने के लिए धमका रहा है. 4 दिन पहले नईम सुदामा नगर क्षेत्र में एक गैरेज पर बैठा हुआ था.
जबरदस्ती कार में बैठाया :इसी दौरान आरोपी रिजवान और उसके चार साथी कार से वहां पहुंचे. उन्होंने जबरदस्ती रिजवान को अगवा किया और कार में बैठाकर ले गए. उसके बाद जमकर मारपीट की और कोर्ट केस वापस लेने के लिए धमकाया. इसके बाद उसे वापस छोड़ दिया गया. पीड़ित की शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई तो उसने पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर को जानकारी दी और सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए. उसके बाद नईम की शिकायत पर उसके साले सहित पांच लोगों के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया.
घर में बंधक बनाया :इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के घर में बदमाश घुसे और बंदूक की दम पर प्रॉपर्टी ब्रोकर को बंधक बना लिया. राजमल कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी ब्रोकर गोविंद के घर में तकरीबन 4 से 5 बदमाश घुसे और बंधक बनाने का प्रयास किया. इस दौरान घर में अन्य लोग भी मौजूद थे. सबसे पहले बदमाशों ने महिला को ही बंधक बनाया और घर में मौजूद सोने चांदी के जेवरात और नगद देने की बात कही. लेकिन इसी दौरान घर के बाहर मौजूद कुत्ते भोंकने लग गए तो आसपास के लोग भी उठ गए. कुछ ही देर में आरोपी फरार हो गए.