इंदौर।शहर में आत्महत्याओं के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इसी कड़ी में मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस ने परिजन के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस को जांच के दौरान युवक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
युवक ने की आत्महत्याःजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना के समय परिवार वाले किसी काम से घर के पास में एक दुकान पर बैठे हुए थे, जब वे लौटकर आए तो सभी लोग हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल भेज दिया. वहीं, पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को युवक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.