इंदौर।शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढोत्तरी होती जा रही है, इसी के तहत एक पीड़िता ने पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज का प्रकरण महिला थाने पर दर्ज कराया है. बता दें कि, महिला का पति पंजाब का रहने वाला है और दोनों से कुछ साल पहले ही पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी. शादी के बाद से ही पीड़िता को पति और सास-ससुर लगातार परेशान कर रहे थे, जिसके बाद अब पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. (Indore Crime News)
दहेज ना लोने पर मिलते थे ताने: महिला थाने पर एक पीड़िता ने प्रकरण दर्ज करवाते हुए बताया कि,"मेरी शादी 22 अगस्त 2020 को रितेश कुमार छबीला से पंजाबी रीति रिवाज से हुई थी, जोकि पठानकोट पंजाब में रहते हैं. शादी में मेरे परिवार वालों ने सोने-चांदी के साथ कैश मेरे पति व ससुराल वालों को दिया था. शादी के बाद 1 महीने तक तो मुझे ससुराल वालों ने अच्छे से रखा, फिर उसके बाद मेरा पति रितेश कुमार, सास किरण, ससुर छबीलदास और ननद नेहा के द्वारा छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान किया जाने लगा. इसी के साथ ससुराल वाले मुझे ताने मारते थे कि, शादी में तुम्हारे घरवालों ने कम दहेज दिया, हम कहीं और शादी करते तो हमें 50 लाख रुपये दहेज के रूप में मिलते."