मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News यूनिवर्सिटी में पदस्थ कर्मचारी की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा "पति को न करें परेशान" - इंदौर पुलिस की गुंडो पर कार्रवाई

इंदौर में एक महिला ने घर में अकेला रहने के दौरान आत्महत्या कर ली. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. वहीं, दूसरी ओर इंदौर पुलिस शहर में बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए गुंडों, अपराधियों की एक लिस्ट बना रही है.

Indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Jan 17, 2023, 10:24 PM IST

इंदौर।शहर के भवरकुआं थाना क्षेत्र के शिक्षक आवास परिसर में रहने वाली संगीता बेदा नामक महिला ने मंंगलवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली. बेटा स्कूल से घर लौटा तो घर का गेट बंद था लोगों की मदद से गेट तोड़कर देखा तो महिला कमरे में मृत पाई गई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस ने एक सोसाइड नोट भी बरामद किया है. वहीं इंदौर में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस ने नए शिरे से काम करना शुरू कर दिया है.

दूसरी पत्नी थी मृतिका:यूनिवर्सिटी में पदस्थ कर्मचारी की पत्नी ने आत्महत्या से पहले पति से फोन पर बात किया और घर में अकेले रहने पर आत्महत्या कर ली. घटना के दौरान बेटा स्कूल गया हुआ था. मौके से बरामद सुसाइड नोट में मृतिका ने लिखा कि "मेरे पति पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाएं. अब पुलिस सुसाइड नोट की भी जांच कर रही है. मृतिका के पति की पहली पत्नी की मौत कोरोना काल में हो गई थी."

Indore Crime News युवती ने किया शादी से इंकार, प्रेमी ने दी 35 टुकड़े करने की धमकी, प्रेमिका ने दर्ज कराया केस

गुंडों की सूची बना रही इंदौर पुलिस:अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इंदौर पुलिस सूचीबद्ध गुंडों के साथ ही अपराधिक छवि रखने वाले गुंडों की सूची बना रही है. इसी कड़ी में पुलिस लगातार इन गुंडों की सूची बनाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना भी बना रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि शहर में जिस तरह से चाकूबाजी व अन्य घटनाएं सामने आ रही हैं उसको देखते हुए थाना क्षेत्र स्तर पर गुंडों की सूची बनाई जा रही है. साथ ही जो सक्रिय गुंडे हैं उन्हें लिस्ट में शामिल किया जा रहा है और जो गुंडे काफी सालों से अपराध से तौबा कर चुके हैं उन्हें गुंडा लिस्ट से बाहर भी निकाला जा रहा है. वहीं, प्रत्येक थाना प्रभारी को 100 गुंडों की सूची बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details