इंदौर।शहर के भवरकुआं थाना क्षेत्र के शिक्षक आवास परिसर में रहने वाली संगीता बेदा नामक महिला ने मंंगलवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली. बेटा स्कूल से घर लौटा तो घर का गेट बंद था लोगों की मदद से गेट तोड़कर देखा तो महिला कमरे में मृत पाई गई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस ने एक सोसाइड नोट भी बरामद किया है. वहीं इंदौर में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस ने नए शिरे से काम करना शुरू कर दिया है.
दूसरी पत्नी थी मृतिका:यूनिवर्सिटी में पदस्थ कर्मचारी की पत्नी ने आत्महत्या से पहले पति से फोन पर बात किया और घर में अकेले रहने पर आत्महत्या कर ली. घटना के दौरान बेटा स्कूल गया हुआ था. मौके से बरामद सुसाइड नोट में मृतिका ने लिखा कि "मेरे पति पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाएं. अब पुलिस सुसाइड नोट की भी जांच कर रही है. मृतिका के पति की पहली पत्नी की मौत कोरोना काल में हो गई थी."