इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस में दहेज को लेकर परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज को लेकर परेशान करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी सिकंदराबाद के मूल रूप से रहने वाले हैं और वह अभी US में हैं.
पुलिस ने किया दहेज का प्रकरण दर्जःजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की ट्रेजर फंटेसी कॉलोनी में रहने वाली महिला ने अपने पति व ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने शिकायत में कहा कि "पति शादी के कुछ दिन तो ठीक रहा. उसके बाद छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करने लगा. इसके बाद कुछ दिनों में पति US चला गया. इसके बाद पीड़िता भी अपने पति के पास US चली गई. वहां पर भी पति लगातार पीड़िता को परेशान करने लगा, जब इस बात की जानकारी पीड़िता ने अपने सास-ससुर को दी तो वह भी दहेज को लेकर परेशान करने लगे. इन तमाम तरह की बातों से परेशान होकर पीड़िता अपने घर इंदौर आई और अपने माता-पिता को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को शिकायत कर दी. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में US में रहने वाले पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ दहेज का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.