इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज कराया है. उसका कहना है कि पति समेत अन्य ससुरालवाले उस पर मायके से 10 लाख रुपए लाने का दबाव डाल रहे हैं. इसके लिए उसके साथ मारपीट भी की जाती है.
Indore Crime News: दहेज में पत्नी से मांगे 10 लाख, इनकार किया तो पीटा, अब पुलिस कर रही ससुराल वालों का हिसाब - महिला संबंधी अपराध का ग्राफ
इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत सदर बाजार थाना पुलिस से की है. फिलहाल जांच जारी है.
ये खबरें जरूर पढ़ें...
- Bhopal में कॉलेज बना अखाड़ा! माखनलाल यूनिवर्सिटी के छात्र आपस में भिड़े, हॉस्टल में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल
- Bhopal Crime News: मंत्री मोहन यादव के बंगले पर तैनात होमगार्ड जवान की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
- Bhopal Crime News: पुलिसकर्मी से मारपीट, व्यापारी और उसका ड्राइवर गिरफ्तार
- Bhopal Crime: पूर्व पत्नी और बेटे ने मिलकर कर दी शख्स की हत्या, दूसरी पत्नी पर भी हमला, प्रॉपर्टी विवाद में खूनी खेल
ससुराल वालों ने दी प्रताड़ना:एसीपी राजीव भदौरिया ने बताया, 'पीड़ित महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित का कहना है कि उसका पति अशरफ खान दहेज में 10 लाख रुपए लाने की मांग कर रहा है. ससुराल पक्ष के लोग उसे आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. पति भी उनका ही साथ देता है. जब पीड़िता ने दस लाख रुपए लाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई. प्रताड़नाओं का दौर शुरू हो गया. परेशान होकर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. इस शिकायत पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.'