इंदौर।एक युवक ने महिला को अश्लील वीडियो दिखा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने अप्राकृतिक कृत्य की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि गंदे वीडियो दिखाकर युवक ने महिला के साथ जबरदस्ती की है. युवक का नाम अजय मित्तल है और वह परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर का रहने वाला है. महिला ने अजय मित्तल पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत परदेशीपुरा पुलिस को की.
Indore crime अश्लील वीडियो दिखाकर महिला से जबरन करता था अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी गिरफ्तार - अश्लील वीडियो दिखाकर महिला से अप्राकृतिक कृत्य
इंदौर में एक युवक महिला को पोर्न वीडियो दिखाकर जबरदस्ती करता था. पोर्न वीडियो दिखाकर वह अप्राकृतिक कृत्य भी महिला के साथ करता था. महिला इसे सहन करती रही. लेकिन जब परेशान हो गई तो पुलिस के पास पहुंच गई. पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Unnatural sex woman, Showing porn video, Accused arrest
![Indore crime अश्लील वीडियो दिखाकर महिला से जबरन करता था अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी गिरफ्तार Unnatural sex woman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16388750-1104-16388750-1663333298652.jpg)
महिला पहुंची थाने, कहा मुझे मेरे पति से बचाओ! अननैचुरल सेक्स और गंदी हरकतों से परेशान हूं
आरोपी गिरफ्तार :थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मुताबिक पीड़िता ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि आरोपी अजय मित्तल मोबाइल में गंदे वीडियो दिखाता था. वीडियो दिखाकर जबरदस्ती करता था और अप्राकृतिक कृत्य भी करता था. विरोध करने पर मारपीट और गाली-गलौज भी करता था. आए दिन वह इसी तरह से हरकत करता था. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने शिकायत पुलिस से की. थाना प्रभारी 377 अप्राकृतिक कृत्य की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. Unnatural sex woman, Showing porn video, Accused arrest