इंदौर।भंवर कुआ थाना क्षेत्र के पालदा में एक फैक्ट्री संचालक की फैक्ट्री में घुसकर पिस्टल दिखाकर ₹50 हजार की लूट करने वाले सुमित शूटर एवं शैलेंद्र बाबा को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. बता दें आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाले. पुलिस की 6 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं. इसी दौरान पुलिस को दो युवकों के बारे में जानकारी लगी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.
पिस्टल व बाइक भी बरामद :पुलिस ने बदमाशों से एक देसी पिस्टल और बाइक सहित 50 हजार बरामद किए हैं. ये राशि बदमाशों ने व्यापारी से लूटी थी. दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के समय भी दोनों आरोपी नशे में ही थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले में आरोपी कुछ और अहम जानकारी दे सकते हैं.