मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: फैक्ट्री मालिक को पिस्टल दिखाकर 50 हजार लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार - पिस्टल व बाइक भी बरामद

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रविवार रात एक फैक्ट्री में घुसकर फैक्ट्री संचालक पर पिस्टल तानकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूट के आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

Indore Crime News
पिस्टल दिखाकर 50 हजार लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 17, 2023, 11:13 AM IST

इंदौर।भंवर कुआ थाना क्षेत्र के पालदा में एक फैक्ट्री संचालक की फैक्ट्री में घुसकर पिस्टल दिखाकर ₹50 हजार की लूट करने वाले सुमित शूटर एवं शैलेंद्र बाबा को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. बता दें आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाले. पुलिस की 6 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं. इसी दौरान पुलिस को दो युवकों के बारे में जानकारी लगी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.

पिस्टल व बाइक भी बरामद :पुलिस ने बदमाशों से एक देसी पिस्टल और बाइक सहित 50 हजार बरामद किए हैं. ये राशि बदमाशों ने व्यापारी से लूटी थी. दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के समय भी दोनों आरोपी नशे में ही थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले में आरोपी कुछ और अहम जानकारी दे सकते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कई वारदात खुल सकती हैं :पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी क्षेत्र में और भी कई लूट की वारदातों का खुलासा कर सकते हैं. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटे बाद आरोपियों को ट्रेस किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि इंदौर में पुलिस सख्त है फिर भी बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. शहर में कई इलाके ऐसे हैं जहां रात में जाना खतरे से खाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details