मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर में ट्रांसपोर्टर की हत्या, 5 के खिलाफ केस दर्ज 1 गिरफ्तार - madhya pradesh Crime News

इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र में देर रात ट्रांसपोर्टर की हत्या से शहर में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि 4 की तलाश जारी है.

transporter Killed in indore
इंदौर में ट्रांसपोर्टर की हत्या

By

Published : Apr 5, 2023, 6:16 PM IST

इंदौर में ट्रांसपोर्टर की हत्या

इंदौर:इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने मिलकर शहर के ट्रांसपोर्टर को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर मृतक के परिजन ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी भी की. मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और हत्या को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. लोगों ने चक्का जाम करने का प्रयास भी किया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने परिजन को समझाइश दी कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन परिजन का कहना था कि बार बार इंफोर्म करने के बाद भी पुलिस मदद के लिए आगे नहीं आई. जबकि ऐसी वारदात की आशंका पहले ही जताई गई थी.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

पुरानी रंजिश का मामला:इस मामले जो तथ्य अब तक पुलिस सूत्रों के मुताबिक निकल कर सामने आ रहे हैं उसमें ट्रांसपोर्टर की व्यावसायिक रंजिश आस पड़ोस के लोगों से थी. आशंका जताई जा रही है कि इसी दुश्मनी में देर रात विरोधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. लोगों की माने तो पुरानी रंजिश को लेकर घर के पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने मिलकर ट्रांसपोर्टर सचिन शर्मा पर चाकू से हमला किया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बुधवार सुबह सचिन शर्मा का पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी परिजनों के हवाले किया गया और इसके बाद जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ.

बताया जा रहा है कि सचिन शर्मा का घर के पास में रहने वाले पड़ोसियों से किसी बात को लेकर पुराना व्यावसायिक विवाद था. इसके चलते ट्रांसपोर्टर सचिन शर्मा ने सुबह ही परदेसी पुरा थाने में शिकायत का आवेदन दिया था. लेकिन पुलिस ने इस मामले में किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की और देर शाम पड़ोसियों ने सचिन शर्मा के ऑफिस पर हमला कर उसे चाकू से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस अधिकारी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details