इंदौर। लसुड़िया थाना क्षेत्र में 3 दोस्त पार्टी मनाने के लिए गए थे. इसी दौरान एक दोस्त की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजन इस पूरे मामले में साथ में गए दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर वरिष्ठ अधिकारियों से जांच की मांग कर रहे हैं. इंदौर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. ट्रांसपोर्ट संचालक लवेश अपने अन्य दोस्तों के साथ क्षेत्र में ही मौजूद अपने एक मित्र कुलदीप के वहां पर पार्टी मनाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान तीनों दोस्तों ने वहां पर पार्टी मनाई और उसके बाद लवेश वहीं पर बनी एक दीवार से सटकर खड़ा हो गया, लेकिन अचानक थोड़ी देर बाद वह दीवार के सहारे से ही वह गिर गया.
करंट लगने से ट्रांसपोर्ट संचालक से हुई मौत:कुलदीप को जैसे ही लवेश के अचानक गिरने की जानकारी लगी तो उसने तुरंत एंबुलेंस सहित अन्य लोगों को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस चालक ने पूरे ही मामले में युवक को मृत बताकर पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया है. इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. थाना लसुड़िया के जांच अधिकारी नाथू सिंह यादव ने कहा कि "युवक की करंट लगने से मौत हुई है, लेकिन पूरे मामले में हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. जिसके चलते युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है तो वही रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है."