इंदौर। पहला मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है. लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक स्कीम नंबर 78 का पूरा मामला है 15 नवंबर 2021 को क्षेत्र में रहने वाली एक महिला रीना चौहान ने परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस लगातार जांच करने में जुटी हुई है. परिजनों के बयान भी लिए गए.
महिला से मारपीट करते थे :इस दौरान यह बात सामने आई कि महिला को उसका पति गौरव चौहान और उसकी मां राधा बाई तथा बड़ा भाई गोविंद घर से ऊपरी दूसरी मंजिल मकान बनाने के लिए लगातार मायके से रुपय लाने के लिए परेशान करते थे. और जब महिला विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी और इन्हीं सब बातों से प्रताड़ित होकर उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में पति गौरव चौहान, सास राधाबाई तथा बड़े भाई गोविंद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.