मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: स्विजरलैंड के सर्वर से इस स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी - Madhya Pradesh News

इंदौर के दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का मेल स्कूल प्रबंधक को मिला है. पुलिस ने बताया कि स्विजरलैंड के सर्वर से इस मेल को भेजा गया था. डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि इस मामले में स्कूल प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

Indore Crime News
दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

By

Published : Apr 24, 2023, 7:22 PM IST

दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में मौजूद दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का मेल स्कूल प्रबंधक को मिला. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर गई है. प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि स्विजरलैंड के सर्वर से इस मेल को भेजा गया था और उसी के आधार पर अब इंटरपोल को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई है.

स्विजरलैंड के सर्वर से आया मेलः मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों थाना क्षेत्र में मौजूद दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने से संबंधित एक मेल स्कूल प्रबंधक को मिला था. इस मेल में अलकायदा सहित कई तरह का जिक्र था. इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, जांच पड़ताल के दौरान इस बात की जानकारी पुलिस को मिली है कि संबंधित मेल स्विजरलैंड के सर्वर से संबंधित स्कूल को भेजा गया था. फिलहाल स्विजरलैंड से जिस सर्वर के माध्यम से ईमेल आया था उसकी जानकारी पुलिस के द्वारा इंटरपोल को दी गई है और संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इंटरपोल भी इस पूरे मामले में तफ्तीश कर सकता है. वहीं, पुलिस ने जांच में पाया कि प्रोटोन डॉट इन से संबंधित स्कूल प्रबंधक को मेल भेजा गया था. इस पर पुलिस ने प्रोटोन कंपनी को ईमेल भेजकर पूरे मामले की जानकारी मांगी गई.

दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

क्राइम से जुड़ी खबरें...

स्कूल प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्जःइस मामले में डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि "मामले में स्कूल प्रबंधक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में जिस कंपनी के सर्वर से मेल आया है, उस कंपनी से संपर्क किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों की पहचान की जाएगी".

ABOUT THE AUTHOR

...view details