इंदौर।जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी कारोबारी के घर को निशाना बनाकर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी मुकेश रघुवंशी अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर राजस्थान गए हुए थे. इसी दौरान उनके घर पर ताला लगा हुआ था. प्रॉपर्टी कारोबारी के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और उनके घर से 2 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. चोरी से हुए नुकसान की कीमत तकरीबन 10 से 15 लाख रुपये आंकी जा रही है. इसी के साथ चोर घर में रखे हुए नए कपड़ों को भी चुरा कर ले गए.
Indore Crime News: प्रॉपर्टी कारोबारी के सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का सामान लेकर हुए फरार
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में प्रॉपटी कारोबारी के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया है और सोने और चांदी के जेवरात के साथ 2 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुई चोरीः बताया जा रहा कि चोरों में एक महिला चोर भी शामिल थी. प्रॉपर्टी कारोबारी ने इस चोरी की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर कारोबारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में चोर दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस चोरों के पहचान करने में जुटी हुई है.
MP Rewa शादी से 13 दिन पहले युवती अपने आशिक 6 बच्चों के पिता के साथ फुर्र
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी: वहीं, प्रॉपर्टी कारोबारी का कहना है कि आसपास के लोगों ने ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में एसीपी बीएस परिहार का कहना है कि पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में खुलासा करते हुए आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.