इंदौर।घर में काम करने वाली नौकरानी और मेड भी अब चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे रही हैं. इंदौर में ऐसी ही एक घटना के चलते घर में काम करने वाली नौकरानी ने घर की डिजिटल तिजोरी ही चुरा ली. हालांकि वह तिजोरी को खोल नहीं पाई लेकिन पुलिस ने पूरे मामले में पड़ताल करते हुए नौकरानी को गिरफ्तार कर डिजिटल तिजोरी बरामद कर ली है. हालांकि अब पता किया जा रहा है कि तिजोरी में से कितनी राशि गायब हुई है.
नौकरानी ने की चोरी की घटना कबूल:दरअसल चोरी की यह घटना विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 54 में रहने वाले अंशुल सिंघल के घर हुई जो मिनरल वाटर के व्यापारी हैं. उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनकी अलमारी में रखी तिजोरी चोरी हो गई है. पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर नौकरानी से पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना कबूल की है.