इंदौर:वाहन चोरी करने आए चोर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने 24 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य पांच आरोपी फरार चल रहे हैं. दरअसल मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पास का है. पुलिस को इलाके से एक शव बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर कई गंभीर और अंदरुनी चोट होने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मृतक की पहचान वकील रावत, निवासी शिवपुरी के रूप में की थी. आसपास लगे CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए हत्या की वारदात से जुड़े एक आरोपी विष्णु जायसवाल को गिरफ्तार किया है. हत्या में शामिल 5 लोगों की तलाश की जा रही है.
Indore Crime News: इंदौर में चोर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, आरोपियों में कांग्रेस नेता का भतीजा शामिल
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे एक चोर को रहवासियों ने पकड़ लिया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. अंदरूनी और गंभीक चोट से चोर की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता के भतीजे सहित अन्य लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये खबरें भी पढ़ें...
- Gwalior Crime News: युवती के साथ गैंगरेप, 3 युवकों पर केस दर्ज
- गैंगरेप के मुख्य आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा, दो फरार
- सफाई कर्मी महिला से गैंगरेप, 1 साल से ब्लैकमेल कर बना रहे थे हवस का शिकार
फरार आरोपियों का तलाश जारी:बताया जा रहा है कि मृतक वकील अपराधी था. जिस पर 25 से भी अधिक मामले दर्ज थे. वाहन चोरी करने के दौरान मृतक को रंगे हाथों पकड़ कर बेहरहमी से मारपीट की गई और उसे मौत के घाट उतार दिया गया. शव को रोड किनारे फेंककर आरोपी फरार हो गए थे. वही पुलिस फरार चल रहे 5 आरोपियों की तलाश में जुटी है. इस मामले में एक आरोपी शोभित यादव है जो फिलहाल फरार चल रहा है उसका राजनीतिक लिंक भी सामने आया है. फरार चल रहा यह आरोपी बाणगंगा क्षेत्र के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता का भतीजा है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि "इस पूरे मामले में फरार चल रहे सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा".