इंदौर।शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी में चोरों ने सूने घर धावा बोल दिया. चोरों ने सूने घर में घुसकर सोने चांदी के विभिन्न आभूषणों के साथ ही लाखों रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना के समय पीड़ित मोहम्मद हसन अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे और घर पर ताला लगा हुआ था. चोरों की ये (Indore Crime News) वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं पीड़ित मोहम्मद हसन ने चंदन नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इंदौर में सूने घर में चोरों ने किया लाखों रुपए पर हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - इंदौर में सूने घर में चोरी
Indore Crime News इंदौर के ग्रीन पार्क कॉलोनी में सूने घर में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने घर से सोने-चांदी के गहनों समेत लाखों रुपए की नगदी चरा ली. घटना के समय घर पर ताला लगा हुआ था. चोरों की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एक ही कॉलोनी के 40 घरों को एक ही चोर ने बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी में कैद वारदात:चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.चोरों ने घर में घुसने के लिए ऑटो रिक्शा का सहारा लिया और ऑटो की छत पर चढ़कर घर के अंदर प्रवेश किया. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. मामले को लेकर चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि मामले में फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं फरियादी ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं उसके आधार पर भी जांच पड़ताल की जा रही है.