मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में संदिग्ध परिस्थियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Shivpuri crime news

इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से क्राइम से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. यहां एक युवक पत्नी की हरकत से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि, युवक की पत्नी का किसी के साथ अवैध था. सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

Indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Feb 5, 2023, 8:13 PM IST

इंदौर।क्राइम से जुड़ा पहला मामला शहर के खुडै़ल थाना क्षेत्र का है. यहां एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसे पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल भेजा गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिजनों का आरोप है कि, बुजुर्ग की मौत के समय उनके पास कुछ पैसे और अन्य सामान था. जो गायब है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

नाबालिग की मौत:दूसरा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. यहां 7 साल की बेटी की तबीयत बिगड़ी तो उसे एंबुलेंस की मदद से एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां उसकी मौत हो गई. हालांकि यह बात भी सामने आ रही है कि, कहा जा रहा है कि, उसे निमोनिया हुआ था, मौत के कारणों को जानने के लिए फिलहाल पुलिस ने मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है. परिजन कई तरह की आशंका व्यक्त कर रहे हैं.

संदिग्ध परिस्थित में मिला शव:तीसरा मामला इंदौर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर का है. यहां एक महिला अधिवक्ता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. प्राथमिक जानकारी में पुलिस इसे हार्ट अटैक के कारण मौत होने से जोड़ रही है, लेकिन असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.

कई मोबाइल जब्त:चौथे मामले में इंदौर जीआरपी पुलिस ने कर्नाटक से मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि, ट्रेन में यात्रियों का माल चुराने वाले इस गिरोह के 7 सदस्य को पुलिस ने कर्नाटक जाकर पकड़ा है. इनके पास से कई मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. चोर ने अपने कुछ साथियों के नाम भी उजागर किया है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किए जाने की बात जीआरपी द्वारा कही जा रही है.

पत्नी के अवैध संबंध से युवक परेशान:पांचवां मामली इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवक ने पिछले दिनों अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने पत्नी सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर की है. बताया जा रहा है कि, युवक की पत्नी का किसी के साथ अवैध था. इन्हीं संबंधों से युवक परेशान था. इसी के चलते उसने मौत को गले लगा लिया.

Indore Crime News: लुटेरा बना आर्मी अधिकारी, लोहा व्यापारी से की ठगी

शराब पीकर की आत्महत्या:छठवी घटना शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से जुड़ी है. यहां 28 साल के युवक ने घर पर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा कि, युवक शराब का शौकीन था. बीती रात वह शराब पीकर घर पहुंचा था. खाना खाने के बाद वह घर के एक कमरे में जाकर सो गया था. मोनू की पत्नी और उसके बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे. सुबह मोनू का भाई जब जगाने पहुंचा तो देख कर हैरान रह गया. मामले में कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि, युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मर्ग कायम कर लिया गया है. परिजनों के बयान लेकर सुसाइड के कारणों का पता लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details