मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की खुदकुशी, नौकरी जानें से तनाव में था युवक - इंदौर में युवक ने की आत्महत्या

इंदौर में अपने कमरे से वर्क फ्रॉम होम करने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर लिया. युवक की नौकरी जाने पर वह तनाव में था और लगातार नौकरी की तलाश कर रहा था. वहीं इंदौर के अनुभूति विजन सेवा संस्थान से नाबालिग लड़के के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.

indore crime news
इंदौर में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 20, 2023, 3:59 PM IST

इंदौर में युवक ने की आत्महत्या

इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में गुड़गांव के रहने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक तकरीबन 3 से 4 दिनों तक अपने घर से बाहर नहीं निकला था और अपने परिजनों से भी फोन पर बात नहीं की थी. जब परिजन यहां पर आए तो उसे कमरे से बदबू आ रही थी इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की मौजूदगी में कमरा के अंदर पहुंचने पर देखा तो युवक ने आत्महत्या कर लिया था. पुलिस ने बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Indore Crime News: युवाओं में सुसाइड के बढ़ते मामले, खेल समझ मौत को लगा रहे गले

नौकरी जाने से तनाव में था युवक: युवक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था लेकिन गुड़गांव में उसकी नौकरी चले जाने के कारण वह डिप्रेशन में था और बड़ी मुश्किल से उसे इंदौर की एक कंपनी में नौकरी मिली और इसके बाद वह इंदौर में आकर रहने लगा था. वह लगातार नौकरी तलाश रहा था लेकिन कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल रही थी और इसी के चलते वह डिप्रेशन में था. युवक आदित्य एक कंपनी के लिए कमरे में रहकर वर्क फ्रॉम होम करता था लेकिन पिछले 3-4 दिनों से उसे अपने परिजनों से किसी तरह की कोई बात नहीं की थी जिसके बाद परिजनों को कुछ शंका हुई तो वह इंदौर पहुंचे और उसे कमरे पर जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था कमरे के अंदर से बदबू आ रही थी. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

Indore Crime News: नाबालिग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर खड़े किए सवाल

अनुभूति विजन सेवा संस्थान में फिर आया मामला: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में मौजूद अनुभूति विजन सेवा संस्थान में रहने वाले एक बच्चे के साथ में मारपीट की घटना सामने आई है. इससे पहले संस्थान से ही एक नाबालिग जो कि शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर है उसके साथ रेप की घटना सामने आई थी. सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने 10 साल के बेटे को जो कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से दिव्यांग है उससे मुलाकात करने के लिए गई तो बच्चे के हाथ और पैर और कान के साथ ही शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान थे जिसके बाद महिला ने शिकायक दर्ज कराया. थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर का कहना है कि पूरे ही मामले में नाबालिक बच्चे की मां की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और जल्द ही इस पूरे मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details