इंदौर।ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. मल्हारगंज पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कार से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से 36 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है. मौके पर एक कार भी जब्त की गई है. मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र के बड़े गणपति का है.
जूते से मिली ब्राउन शुगर:दरअसल, बीती देर रात बड़े गणपति इलाके में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी उसी दौरान एक कार उन्हें आती हुई दिखी. कार ड्राइवर पुलिस को देखकर गाड़ी भगाने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर इन्हें पकड़ लिया. तलाशी लेने पर कार और युवकों के पास किसी तरह की कोई ब्राउन शुगर नहीं मिली, लेकिन जब आरोपियों के जूते उतार कर उनकी तलाशी ली तो आरोपियों के जूतो में 36 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. पकड़े गए आरोपियों में राम हनोतिया, पिलियाखाल का रहने वाला है. दूसरा आरोपी राकेश, उज्जैन का रहने वाला है. दोनों आरोपियों के पास से 36 ग्राम ब्राउन शुगर पुलिस ने बरामद की है जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.