इंदौर:क्राइम ब्रांच लगातार अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने हथियारों की सप्लाई करने वाले एक आरोपी नानक सिंह छाबड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों की डिलीवरी देने के लिए आने वाला था. इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी नानक सिंह छाबड़ा को पकड़ लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 20 अवैध हथियार बरामद किए गए, जिसमें 14 देशी पिस्टल, 6 कट्टे, दो जिंदा कारतूस के साथ 1 दो पहिया वाहन जब्त किया. जिसकी कुल कीमत 9 लाख 50 हजार के आसपास आंकी जा रही है.
बदमाश पर था इनाम घोषित:वहीं पकड़े गए आरोपी पर इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने 5,000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस की कार्रवाई से बच रहा था. फिलहाल पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को जानकारी दी कि वह अब तक मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में भी हथियारों की डिलीवरी देने के साथ ही देश भर में हथियारों की डिलीवरी कर चुका है. हथियारों के बारे में आरोपी से पूछताछ जारी है.