मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में चोरों का आतंक! दूल्हा करवाने गया शेविंग, कर्मचारी ने गायब कर दी सोने की चेन, जेल्वर्स की दुकान से कैश और जेवरात चोरी - crime increased in indore

इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बाल कटवाने के लिए सैलून पहुंचे युवक के गले से चेन गायब हो गई, आरोपी सैलून का कर्मचारी ही निकला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चेन बरामद कर ली. वहीं दूसरी घटना सराफा बाजार थाना क्षेत्र में हुई. एक बदमाश जेल्वर्स की दुकान में घुसकर 80 हजार रुपये कैश और सोने की जेवलरी लेकर भाग निकला. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Salon employee arrested for chain theft
इंदौर में चोरों का आतंक

By

Published : Dec 1, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 8:02 PM IST

इंदौर। यदि आप सैलून में बाल कटवाने जा रहे हैं तो सावधान हो जाए और खाकर वह लोग जिनके गले में सोने की चेन है. क्योंकि अचानक आपकी सोने की चैन कहीं गायब हो सकती है. शहर में कई ऐसे सैलून है जहां ऐसी घटनाएं देखी जा रही हैं. इंदौर में भी व्यापारी गले की दो तोले सोने की चैन अचानक बाल कटाते वक्त गायब हो गई, लेकिन पुलिस ने चंद घंटों में ही चेन को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इंदौर में सैलून कर्मचारी ने चुराई चेन

सैलून कर्मचारी ने चुराई चेन: अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी कुणाल यादव बाल कटवाने के लिए सैलून पहुंचे थे. बाल कटाने के बाद कुणाल अपने घर पहुंचे तब देखा कि गले में पहनी दो तोले की सोने की चेन गायब है. काफी देर तक वह परेशान होते रहे उन्होंने सैलून में जाकर भी संपर्क किया, सलून में सीसीटीवी फुटेज भी लगे थे लेकिन इसके बावजूद उनकी चैन नहीं मिल रही थी. उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस को एक सैलून में काम करने वाले कर्मचारी दीपक पर शक हुआ सख्ती से पूछताछ करने के बाद आखिरकार दीपक ने सोने की चेन चोरी करना कबूल कर लिया. उसने अपने अंडर गारमेंट में चेन को छुपा लिया था, पुलिस ने चेन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhopal Crime News शादी में शामिल होने दुबई से आई महिला के पर्स से हार चोरी, ब्यूटी पार्लर कर्मियों पूछताछ

जेल्वर्स की दुकान से कैश और जेवरात चोरी:इंदौर के सराफा बाजार में एक जेल्वर्स की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, बड़ा सराफा स्थित पीजी जेवलर्स पर एक युवक कैश काउंटर पर रखे 80 हजार रुपए और कुछ सोने की जेवलरी लेकर भाग निकला. आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 1, 2022, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details