मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: रिटायर्ड अधिकारी और उनकी बेटी के साथ हुई ऑनलाइन ठगी, 5 लाख नहीं देने पर पुलिस ने युवक को झूठे केस में फंसाया - एमपी हिंदी न्यूज

इंदौर के तिलक नगर में एक फॉरेस्ट डिपाटमेंट के रिटायर्ड अधिकारी और उनकी बेटी के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है. वहीं मल्हारगंज थाना क्षेत्र में 5 लाख की रिश्वत नहीं देने पर पुलिस ने एक युवक को भांग के झूठे केस में फंसा दिया. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

Indore Crime News
रिटायर्ड अधिकारी के साथ हुई ऑनलाइन ठगी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 9:38 PM IST

इंदौर।तिलक नगर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. तिलक नगर पुलिस के मुताबिक, बख्तावर रामनगर के रहने वाले फरियादी लीलाधर जोशी (उम्र 64 वर्षीय) ने शिकायत दर्ज कराई गई है कि उन्हें एक भूतपूर्व सहकर्मी का फोन आया था कि तुम्हें ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर कर रहा हूं, कल सुबह मुझे वापस कर देना. जिस पर उन्होंने उस व्यक्ति के बताए अनुसार गूगल पे इंस्टाल किया और ओटीपी नंबर से लेकर तमाम जानकारियां दे दीं. तभी बुजुर्ग के खाते से 98 हजार 999 रुपए और बेटी के खाते से 25 हजार की राशि कट गई. तिलक नगर थाने के थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि ''मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर पीड़ित की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.''

कृष्ण फ्रूड के मलिक पर इनकम टैक्स की कार्रवाई: इंदौर व देवास के कृष्ण फ्रूड के मालिक के घर पर इनकम टैक्स विभाग ने छापामार कार्रवाई की. पूरे ही मामले में इनकम टैक्स विभाग लगातार जांच पड़ताल करने में जुटा हुआ है. जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग को पिछले काफी दिनों से इंदौर व देवास के कृष्ण फ्रूड के मालिक जीडी बाहेती के बारे में सूचना मिल रही थी. इसी कड़ी में विभाग ने अल सुबह इंदौर स्थित घर पर दबिश दी. इस दौरान फ्लैट के अंदर अधिकारियों को विभिन्न तरह के दस्तावेज और अन्य जानकारियां मिली हैं, जिसे इनकम टैक्स विभाग ने जप्त कर लिया है और पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

Also Read:

इंदौर पुलिस पर झूठी कार्रवाई का आरोप: इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पुलिस ने मूखबिर की सूचना के आधार पर एक युवक कार्तिक यादव के पास से लाखों रुपए की भांग पकड़ी थी. जहां पुलिस इस पूरे मामले में अभी भी जांच पड़ताल की बात कर रही है तो वहीं दूसरी ओर आरोपी कार्तिक यादव पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचा और मल्हारगंज थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मियों पर झूठी कार्रवाई का आरोप लगाया. पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले में जांच के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

युवक के पिता से मांगे 5 लाख रुपए:कार्तिक यादव के परिवार से जुड़े हुए लव शर्मा ने बताया कि ''पिछले दिनों मल्हारगंज पुलिस ने उनके दोस्त के बेटे कार्तिक यादव को पकड़ा और उनके पिता से 5 लाख की डिमांड की. जब पिता ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसे झूठे भांग के केस में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद कार्तिक के पिता ने जैसे तैसे कर तकरीबन ढाई लाख रुपये लोगों से उधार लिए और पुलिसकर्मियों को दिए. इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने उनके बेटे कार्तिक यादव के खिलाफ झूठी भांग की कार्रवाई कर जेल भेज दिया. पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर का कहना है कि ''फरियादी ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत की है. शिकायतकर्ता ने एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया है, उसके आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है और प्रारंभिक तौर पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details