इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शादी के नाम पर दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर एक युवक ने दुष्कर्म किया. नाबालिग ने जब शादी का बोला तो युवक ने मना कर दिया. जिसके बाद नाबालिग ने अपनी मां के साथ आकर राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं दूसरे मामले में भवर कुआं थाना में फैक्ट्री पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने मालिक को ही धीरे-धीरे करके 50 लाख रुपए का चूना लगा दिया. फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया रेप: बता दें मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक नाबालिग ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की. तेजपुर के रहने वाले मोहित से उसकी दोस्ती हुई थी. उसके बाद मोहित ने उससे शादी का वादा किया था और उसके साथ संबंध बनाएं. जब पीड़िता ने उससे शादी का बोला तो मोहित अपनी बात से मुकर गया. जिसके बाद पीड़िता ने अपनी मां के साथ राजेंद्र नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस में दुष्कर्म वह अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.