मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, मामला दर्ज - इंदौर में नाबालिग से रेप

इंदौर में एक युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. बाद में वह शादी से मुकर गया. नाबालिग ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

Indore Crime News
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Jan 26, 2023, 9:09 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शादी के नाम पर दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर एक युवक ने दुष्कर्म किया. नाबालिग ने जब शादी का बोला तो युवक ने मना कर दिया. जिसके बाद नाबालिग ने अपनी मां के साथ आकर राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं दूसरे मामले में भवर कुआं थाना में फैक्ट्री पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने मालिक को ही धीरे-धीरे करके 50 लाख रुपए का चूना लगा दिया. फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया रेप: बता दें मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक नाबालिग ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की. तेजपुर के रहने वाले मोहित से उसकी दोस्ती हुई थी. उसके बाद मोहित ने उससे शादी का वादा किया था और उसके साथ संबंध बनाएं. जब पीड़िता ने उससे शादी का बोला तो मोहित अपनी बात से मुकर गया. जिसके बाद पीड़िता ने अपनी मां के साथ राजेंद्र नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस में दुष्कर्म वह अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Indore Crime News: एयरपोर्ट के पास मिला नर कंकाल, पुलिस कर रही मामले की जांच

इंदौर में ठगी का मामला:इंदौर में एक दूसरे मामले में भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री मालिक पंकज गोयल ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. उसके वहां कई सालों से कृपाल सिंह नामक व्यक्ति काम कर रहा था, उसको पूरे फैक्ट्री के कामकाज की जानकारी है, धीरे-धीरे करके व्यापारियों को माल भेजा और उसमें से कुछ पैसे गायब करने लगा. जिसके बाद जब हिसाब का टोटल किया तो 50 लाख रुपए की गड़बड़ी वह कर चुका था. यहां तक की आरोपी ने कंपनी के सीए की जाली हस्ताक्षर करके भी पैसों का हेरफेर किया. जिसके बाद पंकज ने इसकी शिकायत भंवरकुआं थाने पर की. पंकज की शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने कृपाल सिंह के खिलाफ धारा 420 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details