इंदौर। महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक युवती से दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब युवक ने शादी से इनकार किया तो पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बालाघाट में ढुटी बांध में घूमने गए दोस्तों के साथ एक युवक की डूबने से मौत हो गई. गोताखोर ने शव बाहर निकाला है.
युवती ने युवक के खिलाफ की शिकायत: दरअसल इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मोहित नाम के एक युवक से उसकी पिछले कई वर्षों से दोस्ती थी. वह काफी दिनों तक एक दूसरे से बातचीत करते रहे, लेकिन युवक द्वारा लगातार उससे दोस्ती के नाम पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. यह घटना युवक के फ्लैट पर की गई थी. जिसे पुलिस ने मामले में फरियादी के अनुसार विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मोहित को पकड़ने के लिए टीम गठित की है और जल्द ही पकड़ने की बात भी कही जा रही है.