इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र से एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर पिछले 5 सालों से शारीरिक संबंध बनाया और फिर किसी दूसरी युवती से शादी करने की तैयारी कर रहा था. जब पीड़िता को पूरे मामले की जानकारी लगी तो उसने पुलिस से शिकायत कर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया दिया. पुलिस आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है.
फ्रॉड के आरोपी गिरफ्तार: इंदौर क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 30 हजार के इनामी आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था और प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहे थे. आरोपियों के खिलाफ देशभर के अलग-अलग थाना में भी प्रकरण दर्ज है. हरियाणा के हिसार में, राजस्थान के अलवर में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव सहित अन्य राज्यों के भी कई थानों पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज है.