इंदौर।तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक स्थानीय फर्म मालिक ने मूल रुप से राजस्थान के रहने वाले कर्मचारी को 10 लाख रुपये बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए दिए थे. लेकिन कर्मचारी पैसा लेकर रफुचक्कर हो गया. एक टावर में यह फर्म संचालित होती है और इसके ओनर प्रकाश पटेल हैं. प्रकाश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी फर्म का कर्मचारी जितेंद्र शर्मा था, जिसे 10 लाख रुपये बैंक में जमा कराने के लिए दिए गए थे. लेकिन कर्मचारी रुपए लेकर ऑफिस से तो निकला मगर बैंक में जमा नहीं कराए. वो पूरी रकम लेकर फरार हो गया. फरियादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
आरोपी था पुराना कर्मचारी:एडिशनल DCP राजेश रघुवंशी ने आम लोगों से अपील की है कि "जब वह किसी कर्मचारी को अपने यहां काम पर रखें तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं. इस मामले में कर्मचारी राजस्थान का रहने वाला है लेकिन फर्म में कई सालों से काम कर रहा था. इसलिए उसकी नीयत पर किसी को शिक नहीं था. इन सारी बातों के चलते उस पर मालिक ने विश्वास कर 10 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए दे दिए. लेकिन वह दस लाख रुपये लेकर फरार हो गया. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मगर वो अपने निवास पर भी नहीं है और वहां ताला लटका है"