इंदौर।शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. लसूडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों बदमाशों का क्षेत्र में जुलूस निकाला. इस दौरान बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे. सड़क के दोनों ओर लोग इन बदमाशों पर की गई कार्रवाई पर खुशी जता रहे थे.
पुलिस कार्रवाई का स्वागत :युवक पर हमला करने वाले अमित सोनी और प्रीतम कुशवाहा के खिलाफ जान से मारने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. बदमाशों ने जानलेवा हमला करने के दौरान फिल्म खलनायक का मशहूर गाना मैं हूं खलनायक पर जमकर डांस भी किया था और क्षेत्र में जमकर इस दौरान उत्पात मचाया था. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में जुलूस निकाला और खास बात यह है कि पुलिस इस दौरान डीजे मंगाकर फिल्म खलनायक के मशहूर गीत मैं हूं खलनायक का गाना बजाया. जुलूस के दौरान बदमाश उठक बैठक लगाते नजर आए. इस बारे में थाना प्रभारी तारेश सोनी का कहना है कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.