मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दाल कारोबारी के घर चोरी का खुलासा, नौकरानी की भतीजी ने प्रेमी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम - indore latest news

इंदौर शहर में दाल कारोबारी के सूने घर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 40 लाख से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में 60-70 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Indore crime news
इंदौर चोरी की वारदात

By

Published : Mar 25, 2023, 10:40 AM IST

इंदौर।शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके अन्य दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. घटना में बदमाशों ने फोर व्हीलर कारों का इस्तेमाल किया था. इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 1 महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश में की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए चांदी के आभूषण, नकदी और वारदात में इस्तेमाल की कार जब्त की है.

सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाया:तुकोगंज थाना क्षेत्र के साउथ तुकोगंज में रहने वाले दाल व्यापारी प्रेम प्रकाश पारिवारिक कार्य के चलते महाराष्ट्र के जलगांव गए थे. इसी दौरान अज्ञात 3 बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सोने चांदी के आभूषण सहित 3 लाख रुपए नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए थे. 60-70 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ कर उनके पास से समान भी जब्त किया है.

चोरी की वारदात से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें...

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम:बदमाशों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पकड़ी गई महिला से जब पूछताछ की गई तो वह घर में काम करने वाली नौकरानी की भतीजी ही निकली. उसे घर के बारे में पूरी जानकारी थी. उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details