मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस नहीं हुई एक्टिव तो खुद ही हाथ में डंडे-टॉर्च लेकर निकले लोग, चोरों से परेशान पॉश कॉलोनी के रहवासी - इंदौर की खबर

Indore Social Policing: शहर की एक पॉश कॉलोनी में बढ़ती चोरी की वारदातों को लगाम लगाने के लिए अब रहवासियों ने पुलिस से उम्मीदें छोड़ दी है. वे खुद ही बदमाशों को पकड़ने के लिए रातभर गश्त करने को मजबूर हैं. शहर की इस कॉलोनी में बढ़ती वारदात की वजह से लोग दहशत में हैं.

Indore News
इंदौर कासा ग्रीन कॉलोनी रहवासी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 6:37 PM IST

कासा ग्रीन कॉलोनी के रहवासी रात में सोशल पुलिसिंग करने को मजबूर

इंदौर.हाथों में टॉर्च और डंडे लिए ये रहवासी प्रदेश के औद्योगिक राजधानी इंदौर के एक पॉश इलाके के हैं. यहां बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. अब वे चोरों के आतंक से परेशान होकर खुद ही रात में गश्त कर रहे हैं. इलाके के लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं. इधर, पुलिस ने आने वाले दिनों में गश्त बढ़ाने की बात कह रही है. आइए जानते हैं, आखिर पूरा मामला क्या है...

गांव का नहीं शहर का नजारा है:अक्सर हमने गांवों में इस तरह की गंभीरता दिखाते हुए लोगों को देखा है. लेकिन यह नजारा गांव का नहीं है. यह शहर की पॉश कॉलोनी कासा ग्रीन का है. कासा ग्रीन कॉलोनी में रहने वाले लोग कुछ दिनों से चोरों के आतंक से परेशान चल रहे हैं. कॉलोनी शहर के लसूडिया थाना इलाके में आती है. कुछ दिनों से प्रबंधक भी यहां सही से काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने सीसीटीवी का मेंटेनेंस भी नहीं किया है. इनके अलावा गार्ड्स की संख्या को भी कम कर दिया गया है. इसके कारण आए दिन कॉलोनी में चोरी की वारदात को बदमाश अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें...

कई घरों को बना चुके निशाना:अब तक बदमाश कई घरों को निशाना बना चुके हैं. रहवासियों ने बताया- तकरीबन 7 से 8 चोरों की टोली कॉलोनी की दीवार कूदकर अंदर आती है. उनके हाथों में हथियार रहते हैं.

कासा ग्रीन कॉलोनी का मामला

इस दौरान यदि कोई रहवासी विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट भी कर दी जाती है. इसके चलते अब रहवासी देर रात तक हाथों में डंडे लेकर गश्त करते हुए नजर आते हैं. इसके कारण रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

घटना से कॉलोनी में दहशत का माहौल:कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं का कहना है- चोरी की घटना के कारण वह काफी डर के माहौल में जी रही हैं. खुद के मकान में रहने में भी अब उन्हें डर नहीं लगता.

कहीं पीछे की दीवार या घर के गेट पर आकर चोरों की तरफ से हमला नहीं कर दिया जाए. इसके चलते रहवासियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बना लिया है. किसी भी घर में यदि कोई वारदात होती है, तो तुरंत कॉलोनी के व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचना दे दी जाती है. इससे तुरंत रहवासी इकट्ठा हो जाते हैं.

जिस घर में चोर वारदात को अंजाम देने के लिए आए हुए हैं, उन्हें पकड़ने की कोशिश की जाती है. इसके चलते रात भर कॉलोनी के रहवासी हाथों में डंडा और टॉर्च लेकर खुद ही चौकीदारी करने पर मजबूर है.

पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है- "पिछले कुछ दिनों से इंदौर के बाईपास कॉलोनी में चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है. इसके चलते हैं सोशल पुलिसिंग की जा रही है. जहां देर रात पुलिस के साथ रहवासी भी रात में गश्त कर रहे हैं. आने वाले दिनों में इन इलाकों में डायल हंड्रेड सहित अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details