इंदौर.हाथों में टॉर्च और डंडे लिए ये रहवासी प्रदेश के औद्योगिक राजधानी इंदौर के एक पॉश इलाके के हैं. यहां बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. अब वे चोरों के आतंक से परेशान होकर खुद ही रात में गश्त कर रहे हैं. इलाके के लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं. इधर, पुलिस ने आने वाले दिनों में गश्त बढ़ाने की बात कह रही है. आइए जानते हैं, आखिर पूरा मामला क्या है...
गांव का नहीं शहर का नजारा है:अक्सर हमने गांवों में इस तरह की गंभीरता दिखाते हुए लोगों को देखा है. लेकिन यह नजारा गांव का नहीं है. यह शहर की पॉश कॉलोनी कासा ग्रीन का है. कासा ग्रीन कॉलोनी में रहने वाले लोग कुछ दिनों से चोरों के आतंक से परेशान चल रहे हैं. कॉलोनी शहर के लसूडिया थाना इलाके में आती है. कुछ दिनों से प्रबंधक भी यहां सही से काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने सीसीटीवी का मेंटेनेंस भी नहीं किया है. इनके अलावा गार्ड्स की संख्या को भी कम कर दिया गया है. इसके कारण आए दिन कॉलोनी में चोरी की वारदात को बदमाश अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें... |
कई घरों को बना चुके निशाना:अब तक बदमाश कई घरों को निशाना बना चुके हैं. रहवासियों ने बताया- तकरीबन 7 से 8 चोरों की टोली कॉलोनी की दीवार कूदकर अंदर आती है. उनके हाथों में हथियार रहते हैं.
इस दौरान यदि कोई रहवासी विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट भी कर दी जाती है. इसके चलते अब रहवासी देर रात तक हाथों में डंडे लेकर गश्त करते हुए नजर आते हैं. इसके कारण रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.