इंदौर। शहर में आबकारी विभाग ने पब और बार को लेकर गाइडलाइन जारी की है, लेकिन उसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर देर रात तक विभिन्न क्षेत्रों में पब और बार संचालित हो रहे हैं. इसी कड़ी में विजय नगर थाना क्षेत्र में आरई पब देर रात तक चल रहा था. इस पर पुलिस ने दबिश दी तो पाया गया कि पब देर रात तक चालू था और उसके अंदर बैठकर कई लोग शराब पी रहे थे. वहीं, जिस तरह से नियमों को दर किनार कर रात 2 बजे तक पब को संचालित किया जा रहा था, उससे पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, पुलिस पब के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए आबकारी विभाग को पत्र लिखने की बात कर रही है.
Indore Crime News: नियमों को ताक पर रख देर रात तक चल रहा था पब, पुलिस ने संचालक पर किया केस - पुलिस ने पब संचालक पर किया केस
इंदौर में देर रात तक चल रहे पब पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने पब संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पब संचालक का वीडियो वायरलः वहीं, पब संचालित का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसी के आधार पर अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पब संचालक अविनाश गोयल और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और पब में मौजूद लाउड स्पीकर व अन्य सामान भी जब्त कर लिया है.
पब संचालक पर मामला दर्जःइस मामले को लेकर डीसीपी अभिषेक आनंद ने कहा कि "थाना क्षेत्र में देर रात कर नियमों को ताक पर रखकर पब संचालित किया जा रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पब संचालक पर मामला दर्ज किया है."