इंदौर। शहर में पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक हत्याओं और चाकूबाजी का दौर लगातार जारी है. इन्हीं सब घटनाओं को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नाइट कल्चर पर पुलिस की सख्ती पर सवाल खड़े कर एक चिट्ठी लिखी. इस पर डीसीपी ने पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. डीजीपी की फटकार के बाद देर रात 36 थानों की पुलिस हरकत में आई और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की.
300 से अधिक बदमाशों को पकड़ाः फिलहाल पूरे इंदौर की पुलिस ने 300 से अधिक बदमाशों को पड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. वहीं, जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, उनके ऊपर चाकूबाजी, चोरी सहित अलग-अलग तरह के अपराध दर्ज हैं. इस कार्रवाई के दौरान सड़क पर 2 युवक हाथों में शराब की बोतल लिए सड़क पर घूम रहे थे, जिसके बाद डीसीपी ने उन्हें पकड़ा और थाने भेज दिया तो वहीं डीसीपी ने स्लम एरिया की बस्तियों में भी बदमाश की धर पकड़ शुरू की. इस दौरान कई जगहों पर बदमाश ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की तो उनका पीछा कर उन्हें पकड़ा गया. तो कुछ बदमाशों घरों की बनी हुई पानी की टंकियां में छिपने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से बाहर निकाल कर उनके खिलाफ कार्रवाई की.