इंदौर। इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक दुकान से लाखों रुपए के चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे. इस पूरे मामले में फरियादी ने पुलिस को शिकायत की थी. वहीं, पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से बड़ी मात्रा में चांदी भी बरामद की है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ये था पूरा मामला:बता दें इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सर्राफा कारोबारी की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई थी और चोरों के द्वारा 1 किलो 800 ग्राम चांदी के आभूषण चुरा लिए गए थे. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की थी. इसी दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि सन्नी उर्फ छोटू पियांशु सिंह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 1 किलो 800 ग्राम चांदी भी बरामद कर लिया है. वहीं, प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी पूर्व में ज्वेलर्स की दुकान पर ही काम करता था और उसे दुकान में कौन सी चीज कहां पर मौजूद है इसके बारे में पूरी जानकारी थी और इसी का फायदा उठाकर उसने इस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गया था.