मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: सूने मकान को निशाना बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, चोरी का माल खाटू श्याम जाकर करते थे दान - khatu shyam used to donate stolen goods

इंदौर में सूने मकान को निशाना बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चोरी का माल खाटू श्याम मंदिर में दान करते थे.

Indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 6, 2023, 10:04 PM IST

इंदौर।इंदौर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर की राजेंद्र नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो तकरीबन राजेंद्र नगर और राऊ नगर क्षेत्र की छह चोरियों का आरोपियों ने खुलासा किया है. इस पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

कैसे करते थे चोरी: इंदौर के डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि "चोर गिरोह का मुख्य आरोपी गौरव पाटीकार 19 साल का युवक है और दो नाबालिग हैं, जो सिलीकॉन वैली के रहने वाले है. आरोपी अमुमन दिन में जाकर रैकी करते थे. शाम को सूने मकान में घुसकर घटना को अंजाम देते थे. पूछताछ में रोचक बात सामने आई है. आरोपियों ने जो सामान चुराया है उसको राजस्थान के खाटुश्याम मंदिर में दान करते थे. इनको लग रहा था कि परिस्थितियां ठीक नहीं चल रही हैं. दान करने से सबकुछ ठीक हो जाएगा. आरोपी गोवा में जाकर पार्टी करने के फिराक में थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रैस कर आरोपियों को पकड़ लिया."

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस से मारपीट में आरोपी गिरफ्तार: इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी गई. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस के अधिकारियों को लगी, पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 पक्ष आपस में विवाद कर रहे हैं और उसी दौरान पुलिस वहां पहुंची थी इसी दौरान एक पक्ष ने पुलिस पर हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details