इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित तनिष्क शोरूम में पिछले दिनों वहीं के कर्मचारी ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से कुछ सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं. बता दें पकड़े गए आरोपी का नाम आशीष है. आरोपी युवक मुंबई, गोवा और सिकंदराबाद में फरारी काटने के बाद में अपने घर लौटा तो मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है.
ये है मामलाःजानकारी के अनुसारशोरूम के संचालकों ने 3 महीने पहले युवक को 32 हजार रुपये की सैलरी पर शोरूम में नौकरी पर रखा था, लेकिन उसके द्वारा तकरीबन डेढ़ महीने में 7 प्रकार के अलग-अलग सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए गए और चोरी किए हुए जेवरात के स्थान पर नकली जेवरात रख दिए, लेकिन जब शोरूम संचालकों ने उन जेवरतों की मशीन के माध्यम से चेकिंग की गई तो वह नकली पाए गए और फिर लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें युवक की स्थिति संदिग्ध दिखाई दी, फिर वह मौका पाकर फरार हो गया था. इस पर पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज करने के साथ ही उसे पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ जेवरात भी जब्त किए हैं.