मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ब्लैकमेल करने वाला फरार आरोपी धरा गया

एमजी रोड थाना क्षेत्र में पिछले दिनों क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लूट करने वाले फरार आरोपी को पकड़ा गया है. ये आरोपी लोगों को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर ब्लैकमेल करता था और फिर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देता था. इस मामले में डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Indore Crime News
पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ा

By

Published : Apr 28, 2023, 6:24 PM IST

पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ा

इंदौर।शहर में लगातार बदमाशों द्वारा नए-नए तरीके से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में एमजी रोड थाना क्षेत्र में पिछले दिनों क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ये है मामलाःदरअसल, थाना क्षेत्र में पिछले दिनों भरत नामक एक युवक नौकरी करके अपने घर जा रहा था, तभी देर रात नीरज, अमित सहित एक अन्य बदमाश ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर युवक को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले में फरियादी युवक की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं पर प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ लिया था तो वहीं एक आरोपी नीरज लगातार फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस अब इस मामले में आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है, ताकि आरोपी से पता चल सके कि उन्होंने किस क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने में जुटी पुलिसःइस मामले में डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि "क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लूट करने वाले फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details