इंदौर।कनाडिया थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोरया एजुकेटिव बिल्डिंग के पीछे खाली मैदान में कुछ बदमाश पेट्रोल पंप पर डकैती की तैयारी कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने 2 टीमें गठित कर बदमाशों की घेराबंदी की और 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को बदमाशों के पास से धारदार हथियार सहित देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पकड़े बदमाशों पर पहले भी कई अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. पुलिस का अनुमान है कि शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में जो अन्य लूट और डकैती की वारदातें हुई हैं, उनका आरोपियों द्वारा खुलासा किया जा सकता है.
खरगोन के सब रजिस्ट्रार ने की आत्महत्याःइंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में खरगोन के सब रजिस्ट्रार के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के वक्त सब रजिस्ट्रार ऊपरी मंजिल वाले कमरे में मौजूद थे और अन्य परिवार के लोग नीचे हॉल में थे, जैसे ही परिजन को इस घटना के बारे में पता चला तो वे कमरे में पहुंचे, जहां सब रजिस्ट्रार बेसुध हालत में पड़े हुए थे, जिसके बाद परिजन उन्ह लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने मृतक के मोबाइल और अन्य संबंधित जांच की जा रही है.