Indore Crime News: अमेरिकियों से ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार, FBI के इनपुट पर फ्रॉड का भंड़ाफोड़ - एमपी न्यूज
इंदौर क्राइम ब्रांच ने फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशों तक ठगी करने वाले एक और फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. इससे पहले मामले में 20 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जानें अमेरिकी एजेंसी FBI से कैसे जुड़ा है ये मामला.
इंदौर क्राइम न्यूज
By
Published : Jun 28, 2023, 4:38 PM IST
इंदौर।अमेरिकन सिटीजन से कॉल सेंटर के माध्यम से ठगी करने वाले एक और आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अमेरिका से डॉलर को हवाले के माध्यम से भारत में भेजते थे. अब तक क्राइम ब्रांच ऐसे 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अमेरिका से डॉलर को रूपयो में कन्वर्ट करके देने वाले आरोपी को अहमदाबाद से क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. अहमदाबाद के एजेंट रवि रामी को गिरफ्तार कर इंदौर क्राइम ब्रांच जल्द इंदौर लेकर आएगी. मामले में अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.
फर्जी कॉल सेंटर: इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक नवंबर 2020 में सेंट्रल बिल्डिंग निपानिया में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई में अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई से इंदौर पुलिस ने इनपुट साझा किया था और अमेरिकन जांच एजेंसी ने ही इंदौर पुलिस को यह बताया था कि आरोपी सोशल सिक्योरिटी के अधिकारी बनकर अमेरिकी नागरिकों को धमका कर उनसे बड़ी रकम वसूल की है.
FBI की इनपुट पर कार्रवाई: कॉल सेंटर के कई आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच पहले गिरफ्तार कर चुकी है. इसका मास्टरमाइंड भी पहले ही क्राइम ब्रांच के गिरफ्त में चुका है. अमेरिका से डॉलर को रूपयो में कन्वर्ट करके देने वाले आरोपी को अहमदाबाद से क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. मामले में अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है. नवंबर 2020 में जब इंदौर पुलिस ने अमेरिकन जांच एजेंसी की जानकारी के आधार पर जब इंदौर के निपानिया पर फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा था. उस वक्त पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में इस पूरे कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड करण भट्ट उस वक्त फरार हो गया था जिसे पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया था.
दुष्कर्म के आरोपी नहीं मिली जमानत:दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी युवक की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी. रेप के आरोप पर एक और युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है साथ 40 से अधिक युवतियों, महिलाओं को अपने झूठ के जाल में फंसाने का भी आरोप लगाया है. दरअसल दिल्ली की रहने वाली एक युवती की मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से एक युवक से मुलाकात हुई थी. युवती को युवक ने इंदौर बुलाया और यहां पर एक दोस्त के घर पर ले जाकर झूठी शादी कर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया, लेकिन इसी दौरान एक अन्य युवती ने युवक के खिलाफ रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवा दिए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया.
दिल्ली की युवती से युवक ने डेटिंग एप के माध्यम से मुलाकात की उसे भी कुछ शंका हुई तो उसने युवक का मोबाइल चेक किया, जिसमें 40 से अधिक युवतियों के अश्लील फोटो और वीडियो मौजूद थे तथा इस शंका के बाद उसने लसूड़िया थाने पर पूरे मामले की शिकायत की. लसूड़िया पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. आरोपी पहले से ही एक रेप के मामले में जेल में बन्द है, और उसने जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया जिसके बारे में जब पीड़िता को जानकारी लगी तो उसने पूरे मामले में जहा पुलिस जनसुनवाई में शिकायत की तो वही आरोपी के जमानत आवेदन को खारिज करने के लिए एक आवेदन कोर्ट में लगाया , जिस पर आज सुनवाई हुई और सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी की जमानत आवेदन को खारिज कर दिया.