इंदौर। क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन खरीदी कर धोखाधड़ी करने वाले शातिर बदमाश को अपनी गिरफ्त में लिया है. बदमाश ऑनलाइन लैपटॉप मंगवाने के बाद खराब बताकर पुराने लैपटॉप वापस लौटा देता था. इस दौरान नए लैपटॉप वह खुद रख लेता था और फिर उन्हें बाजार में बेच दिया करता था. एक के बाद धोखाधड़ी सामने आने के बाद तो कंपनी ने पूरे मामले में जांच पड़ताल की. इसके बाद आरोपी के द्वारा ही धोखाधड़ी करने जानकारी लगी.
ऑनलाइन खरीदी में धोखाधड़ी: धोखाधड़ी के बाद संबंधित कंपनी ने इंदौर क्राइम ब्रांच में मामले की शिकायत की. शिकायत के बाद आरोपी असलम सैयद को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि अभी तक 9 कंप्यूटर, लैपटॉप में इस तरह से धोखाधड़ी कर चुका है. वहीं आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि अमेजॉन से ऑनलाइन लैपटॉप खरीदकर अच्छा लैपटॉप रखकर पुराने खराब लैपटॉप को उसकी जगह कंपनी को वापस कर देता था. इस तरह से वह लगातार धोखाधड़ी कर रहा था.