मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: 10 से अधिक लोगों से ऑनलाइन ठगी, आरोपियों को ट्रेस करने में जुटी पुलिस

लसूड़िया थाना क्षेत्र में 10 से अधिक लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है. इस मामले में पीड़ितों ने शिकायत पर मामला दर्ज कराया है. डीसीपी सूरज वर्मा का कहना है कि आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Indore Crime News
10 से अधिक लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी

By

Published : Apr 18, 2023, 6:43 PM IST

डीसीपी सूरज वर्मा

इंदौर।जिले में एक बार फिर से ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार लसूडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों 10 से अधिक लोगों ने शिकायत की कि उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि लसूडिया पुलिस को फरियादी हिमांशु, प्रीति, गुलाब, जयंत व अन्य अज्ञात लोगों ने शिकायत की थी.

इन लोगों से हुई ठगीःइस मामले पर पीड़ित हिमांशु ने पुलिस को बताया कि " मेरे व्हाट्सएप पर वर्क फ्रॉम होम का मैसेज आया, ठग से बात करने लगा. उसने मुझे बातों में उलझा कर तकरीबन 1.42 लाख रुपये की ठगी कर ली." इसी तरह से प्रीति शर्मा को एक बैंक के क्रेडिट कार्ड दिलवाने के नाम पर झांसे में लिया गया और खाते में से पैसे उड़ा लिये गए. इसी तरह से गुलाब से पेस्ट कंट्रोल के नाम पर 1 लाख की ठगी की गई, तो वहीं एक अन्य फरियादी मिथुन चक्रवर्ती के साथ बिजली का बिल भरने के नाम पर एक ऑनलाइन लिंक भेजी गई और खाते से रुपये उड़ा लिए. वहीं एक फरियादी योगेश शर्मा को क्रेडिट कार्ड के नाम पर झांसे में लिया गया और उसके खाते से 90 हजार उड़ा लिए. इस तरह से आरोपियों ने 10 लोगों को अलग-अलग तरह से अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

लोकेशन ट्रेस करने में जुटी पुलिसःवहीं, इस मामले में डीसीपी सूरज वर्मा का कहना है कि "पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी किसी अन्य प्रदेश में बैठकर इस तरह से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता है, जिसके लिए नंबरों और आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है, जल्द ही उन्हें को गिरफ्तार किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details