मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: घर के बाहर बुजुर्ग महिला के डकारने पर चले चाकू, दूसरे पक्ष ने भी किया हमला, दोनों के खिलाफ FIR - दोनों के खिलाफ FIR

इंदौर में बुजुर्ग महिला के डकारने व खांसने को लेकर पड़ोस में रहने वाले युवकों ने चाकूबाजी की. इससे महिला घायल हो गई. ये देखकर दूसरे पक्ष ने भी हमला किया. पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore crime News
बुजुर्ग महिला को खांसने पर पड़ोसियों ने चाकू मारा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 8:39 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 10:08 AM IST

बुजुर्ग महिला को खांसने पर पड़ोसियों ने चाकू मारा

इंदौर।इंदौर में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही ताजा मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है. एक बुजुर्ग महिला को घर के पास ही रहने वाले कुछ युवकों ने चाकू मार दिया. वहीं बुजुर्ग महिला के परिवार के लोगों ने भी दूसरे पक्ष पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बुजुर्ग महिला अपने घर के बाहर बैठकर डकारने के साथ ही खांस रही थी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और उसके बाद युवकों ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. इसके बाद मोहल्ले में तनाव फैल गया

बातचीत के दौरान विवाद :इंदौर के संजय नगर में रहने वाली कमलाबाई बुजुर्ग महिला की हमेशा तबीयत खराब रहती है और इसी के कारण सोमवार रात को भी वह घर के बाहर आकर खांस रही थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वालों ने आपत्ति की. पड़ोसियों का कहना था कि रात में उनकी नींद हराम हो रही है. इस मामले को लेकर पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला के परिजनों से बात की. बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

महिला को घायल किया :पड़ोसियों ने गुस्से में आकर बुजुर्ग महिला पर चाकू से भी हमला कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी मनीष लोधा इस मामले में कहना है कि छोटी सी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ है. दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे जांच के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ और भी अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा सकता है. वहीं, मोहल्ले में लोगों के बीच तनाव है.

Last Updated : Aug 29, 2023, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details