मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore में बजरंग दल ने फिर मुस्लिम युवक को हिन्दू युवती के साथ पकड़ा, मारपीट कर किया पुलिस के हवाले

इंदौर (indore crime news) में बजरंगल दल के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर मुस्लिम युवक को हिन्दू युवती के साथ कैफे में पकड़ा, इसके बाद बजरंगियों ने युवक के साथ मारपीट की. बाद में युवक को पुलिस के हवाले किया, फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 20, 2022, 12:47 PM IST

इंदौर। बजरंग दल के द्वारा इंदौर के विभिन्न केफो और गार्डनों में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान कोई भी मुस्लिम लड़का हिंदू युवती के साथ मिलता है तो उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जाता है. इसी कड़ी में देर रात छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के एक कैफे में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सर्चिंग अभियान चलाकर एक मुस्लिम युवक (indore crime news) को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है.

बजरंग दल की चेतावनी: बजरंग दल ने इंदौर में पहले ही चेतावनी दी कि कोई भी मुस्लिम लड़का, हिंदू युवती के साथ नजर आया तो पहले उसकी पिटाई की जाएगी और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया जाएगा. इसी के चलते देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ता इंदौर के विभिन्न गार्डन और केफों में सर्चिंग अभियान पर निकलते हैं, ऐसे ही कल रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को यह सूचना मिली कि एक युवक छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक कैफे में एक हिंदू युवती के साथ बैठकर अश्लील हरकत कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर बजरंग दल के कार्यकर्ता छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित कैफे पहुंचे और वहां पर बैठे युवक, युवतियों से आई कार्ड मांगे. इस दौरान एक युवक ने अपना नाम काशी वर्मा बताया, लेकिन जब बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोई पहचान पत्र बताने को कहा तो वह बजरंग दल कार्यकर्ताओ के चुंगल से भागने की कोशिश करने लगा, इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पहले जमकर पीटाई की और उसके बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहम्मद कासिम बताया. इसके बाद बजरंगियों ने पकड़े गए मुस्लिम युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

इंदौर में बजरंग दल की गुंडागर्दी, लव जिहाद का आरोप लगाकर मुस्लिम युवक को पीटा

जांच में जुटी पुलिस:फिलहाल पुलिस ने अभी इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है, वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस पूरे मामले में पीड़ित लड़की की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करेगी. लेकिन अभी तक युवती ने भी इस मामले में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details