मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Murder in love triangle! एक महीने पहले लापता युवक की हत्या, अपराधियों ने शव को लगाया ठिकाने, दो गिरफ्तार - mp latest news

इंदौर में एक महीने पहले लापता हुए युवक के केस को सुलझाते हुए पुलिस ने उसकी हत्या की बात कही है (Indore Crime News). मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इंदौर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेम-प्रसंग को लेकर एक साजिश (cold blooded murder) के तहत ये हत्या की गई.

Indore Crime News
इंदौर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

By

Published : Jan 9, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 5:34 PM IST

इंदौर। (Indore Crime News)शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवक की हत्या कर, उसके शव को विभिन्न जगह पर ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है. मर्डर करीब एक महीने किया गया है, लेकिन पुलिस की पड़ताल में अब एक-एक कड़ी जुड़ रही है. पुलिस ने इस केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

नीरज की निशानदेही पर Sulli Deal App में पहली गिरफ्तारी, इंदौर से पकड़ा गया आरोपी

प्लानिंग के तहत मर्डर

मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम संबंध के शक में एक बदमाश ने एक युवक की अपने साथी की मदद से हत्या कर दी. आरोपी ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर पहले युवक की पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार दिया. और फिर उसकी लाश को एक ड्रम में डाल कर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर लाश को गला दिया. बाद में शव के अवशेष को चोरी-छिपे नदी में बहा दिया गया. इस कोल्ड ब्लडेड मर्डर (cold blooded murder) का पुलिस ने एक महीने बाद खुलासा करते हुए दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

इंदौर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
गुमशुदगी का दर्ज हुआ था मामला
एक महीने पहले इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के साईं बाबा नगर में रहने वाले छोटू वर्मा की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई थी. काफी खोजबीन के बाद भी छोटू का कोई पता नहीं चला. मामले की जांच करते हुए और एक-एक कड़ी जोड़कर पुलिस ने मामले का खुलासा किया कि युवक की हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने आरोपी नारायण वर्मा और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.
प्रेम प्रसंग बनी वजह

हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नारायण क्षेत्र की रहने वाली युवती से प्रेम करता था और उसको यह शंका थी कि उसकी प्रेमिका छोटू से बात करती है और इस बात को लेकर छोटू और आरोपी में पहले झगड़ा भी हुआ था. आखिरकार बदमाश नारायण ने अपने साथियो के साथ मिलकर छोटू की हत्या की, फिर उसकी लाश को जला दिया था. इतना ही नहीं लाश के अवशेषों को नदी में विसर्जित भी कर आए थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी क्षेत्र का लिस्टेट बदमाश है, जिस पर हाल ही में जिला बदर की कार्रवाई भी हुई थी.

मौके-ए-वारदात का मुआयना

द्वारकापुरी पुलिस ने आरोपियों को ले जाकर साक्ष्य जुटाने में लगी है. वही रविवार को पुलिस के अधिकारी भी उस स्थान पर घटनाक्रम का मुआयना करने पहुंचे थे, जहां आरोपियों ने युवक की हत्या की थी. वही पुलिस की एक टीम नर्मदा किनारे आरोपियों को लेकर जाएगी और शव के कुछ अवशेषों को एकत्रित करने का प्रयास करेगी.

Last Updated : Jan 9, 2022, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details