मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर में दिनदहाड़े युवक को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू मारा, तमाशबीन मरते युवक का वीडियो बनाते रहे - goons murder indore man

MP के इंदौर में दिनदहाड़े 8 से 10 युवकों ने घेरकर एक युवक को चाकू से गोदकर मार डाला. जिस समय यह वारदात हो रही थी लोग वीडियो बना रहे थे. इस वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और अब आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है.

Indore Crime News
इंदौर में युवक पर चाकू से हमला कर की हत्या

By

Published : Jun 27, 2023, 7:21 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 12:55 PM IST

इंदौर में युवक की चाकू से मारकर हत्या

इंदौर।शहर में पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े 8 से 10 युवकों ने घेरकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. लोगों ने घायल हालत में युवक को हॉस्पिटल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस वारदात का जो वीडियो सोशल मीडिया पर सर्फेस कर रहा है उसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर युवक को पकड़ा और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया.

क्षेत्र के युवकों से 1 साल से चल रहा था झगड़ाःजानकारी के अनुसार 19 साल के युवक आयुष अपने एक साथी के साथ गांधीनगर से गोमटगिरी जाने वाले मेन रोड पर खड़ा था. उसी समय आइडिया मल्टी में रहने वाले 8 से 10 युवकों ने उस पर योजनाबद्ध तरीके से चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायस हो गया. वहीं, घायल युवक को हॉस्पिटल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इस पूरी घटना का एक वीडियो बना लिया गया और जैसे ही युवक की मौत हुई उसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. फिलहाल घटना की जानकारी लगते ही गांधीनगर थाना प्रभारी आरके भास्कर पूरे मामले में वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि युवक का उसके क्षेत्र में ही रहने वाले कुछ युवकों से तकरीबन 1 साल से झगड़ा चल रहा था, जिसके कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें :-

वीडियो के आधार पर आरोपियों की जा रही तलाशः इस मामले को लेकर थाना प्रभारी आरके भास्कर का कहना है कि कुछ युवकों ने घेरकर एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दियैा. उन्होंने कहा कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही इसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, ACB रूबीना मिजवानी ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है, जो आरोपी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 28, 2023, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details