इंदौर।शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी में देर रात युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवती एक युवक के साथ शिवपुरी से भागकर इंदौर में आई थी. इंदौर के आजाद नगर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी शिवपुरी पुलिस को भी दी है. युवती की मौत किन कारणों के चलते हुई इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है.
युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:जानकारी के मुताबिक, युवती की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसके पति ने उसकी बीमारी की बात बताई थी. पुलिस ने जब जानकारी निकाली तो पता लगा कि युवती 2 साल पहले शिवपुरी से अगवा हुई थी. जिस समय वह गायब हुई थी तब वह नाबालिग थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मृतक के पति ने पुलिस को बताया कि "उसकी पत्नी बीमार थी. उसकी 3 महीने की बच्ची भी है. " पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.