मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर में युवती की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - Girl died under suspicious circumstances in Indore

शिवपुरी से 2 साल पहले लापता युवती की इंदौर में संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई. इंदौर के आजाद नगर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी शिवपुरी पुलिस को भी दी है. वहीं, पुलिस युवती की मौत के कारणों को पता लगा रही है.

Girl died under suspicious circumstances in Indore
इंदौर में युवती की संदिग्ध परिस्थितयो में मौत

By

Published : Apr 20, 2023, 7:03 PM IST

इंदौर।शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी में देर रात युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवती एक युवक के साथ शिवपुरी से भागकर इंदौर में आई थी. इंदौर के आजाद नगर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी शिवपुरी पुलिस को भी दी है. युवती की मौत किन कारणों के चलते हुई इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है.

युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:जानकारी के मुताबिक, युवती की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसके पति ने उसकी बीमारी की बात बताई थी. पुलिस ने जब जानकारी निकाली तो पता लगा कि युवती 2 साल पहले शिवपुरी से अगवा हुई थी. जिस समय वह गायब हुई थी तब वह नाबालिग थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मृतक के पति ने पुलिस को बताया कि "उसकी पत्नी बीमार थी. उसकी 3 महीने की बच्ची भी है. " पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी खबरें पढ़ें...

आरोपी की तलाश में शिवपुरी पुलिस:पति से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने पुलिस को गुमराह किया. उसका कहना था कि "गुना में युवती उसे मिली थी. वह वहां फुटपाथ पर सामान बेचती थी और इसी दौरान वह उसे पसंद करने लगी." फिलहाल इस पूरे मामले में जहां पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है वहीं, पुलिस ने शिवपुरी पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details