मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: ठेला लगाने वाले पर 2 युवकों ने फेंका उबलता हुआ तेल, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस - ठेला लगाने वाले पर 2 युवकों ने फेंका उबलता हुआ तेल

Indore Crime News: इंदौर में मामूली बात पर 2 युवकों ने एक ठेला चालक के ऊपर उबलता हुआ तेल फेंका दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Indore Crime News
इंदौर में युवक पर फेंका उबलता हुआ तेल

By

Published : Aug 2, 2023, 10:55 PM IST

मामूली बात पर युवक पर फेंका उबलता हुआ तेल

इंदौर।शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में ठेला लगाने की बात को लेकर दो ठेला चालकों का विवाद हो गया, इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गर्म तेल फेंक दिया. तेल के कारण ठेला चालक पूरी तरीके से झुलस गया, फिलहाल उसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को राउंडअप किया है और जांच शुरू कर दी है.

मामूली बात पर युवक पर फेंका उबलता हुआ तेल:दरअसल इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मेघदूत गार्डन के पास लगने वाली चाट चौपाटी में देर रात दो पक्षों का विवाद हो गया, जहां एक ठेला लगाने वाले एक युवक का किसी बात को लेकर 2 बदमाशों से विवाद हो गया. बातों-बातों में शुरू हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने ठेला चालक पर उबलता हुआ तेल फेंक दिया. गर्म तेल के कारण युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.

Indore Crime News से जुड़ी अन्य खबरें:

मामले की जांच में जुटी पुलिस:वहीं पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को राउंडअप कर पूछताछ शुरू की है, वहीं दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. वहीं डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि "इस पूरे मामले में मुकेश नामक घायल की स्थिति काफी गंभीर है और उसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. हमने एक आरोपी को राउंडअप पर लिया है, वहीं वारदात को अंजाम देने वाले दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details