इंदौर।शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में ठेला लगाने की बात को लेकर दो ठेला चालकों का विवाद हो गया, इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गर्म तेल फेंक दिया. तेल के कारण ठेला चालक पूरी तरीके से झुलस गया, फिलहाल उसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को राउंडअप किया है और जांच शुरू कर दी है.
मामूली बात पर युवक पर फेंका उबलता हुआ तेल:दरअसल इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मेघदूत गार्डन के पास लगने वाली चाट चौपाटी में देर रात दो पक्षों का विवाद हो गया, जहां एक ठेला लगाने वाले एक युवक का किसी बात को लेकर 2 बदमाशों से विवाद हो गया. बातों-बातों में शुरू हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने ठेला चालक पर उबलता हुआ तेल फेंक दिया. गर्म तेल के कारण युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.